पलामू, जून 14 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले में 2 ब्लड बैंक है। परंतु आम लोगों को केवल मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमआरएमसीएच) के ब्लड बैंक से भी रक्त मिलता है। एक ब्लड बैंक निजी अस्पताल में संचालित है जिससे केवल संबंधित अस्पताल में भर्ती मरीजों को रक्त मिल पाता है। परंतु स्वैच्छिक रक्तदान और एक्सचेंज कर रक्त प्राप्त करने के प्रति जागरूकता की कमी के कारण एमआरएमसीएच के ब्लड बैंक में रक्त की कमी हमेशा बनी रहती है। मरीजों को ससमय ब्लड उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। मरीज और उनके परिजन रक्त के लिए लगातार भटकते रहते है। इसके अलावा ब्लड बैंक के आसपास कुछ दलाल भी सक्रिय है जो जरूरतमंदों से नायज राशि वसूल करने के बाद रक्त उपलब्ध करवा देते हैं। गत 17 महीनों में 771 रक्त बगैर एक्सचेंज के दिया गया : हालांकि सरकार ने खून के बदले खून का प्रावधान ...