पलामू, जून 24 -- मेदिनीनगर/गढ़वा, हिटी। पलामू जिले में रविवार को नदी में डूब जाने से एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। दो शव पलामू जिला क्षेत्र में बरामद हुआ जबकि एक शव गढ़वा जिला से बरामद हुआ है। तीनों शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद सोमवार को पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के उकसु गांव निवासी चिंतामणि मोची का 17 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार मोची अन्य दोस्तों के साथ गांव के पास स्थित अमानत नदी में नहा रहा था। इसी क्रम में वह डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। राकेश के चाचा अनिल कुमार मोची ने बताया कि शाम 4:30 बजे वह अपने अन्य दोस्तों के साथ अमानत नदी में नहाने के क्रम में डूब गया था। बाद में मामले की जानकारी उसके दोस्तों ने घर आकर परिवार वालों को दी। परिवार के लोग पांकी थाना की पुलिस को सूचना देते हु...