पलामू, अप्रैल 12 -- मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। पलामू में गुरुवार की शाम में तेज आंधी, ओलवृष्टि और 26 मिलीमीटर बारिश से पककर तैयार रबी फसल और और आम के टिकोरे को नुकसान पहुंचा है। आम के फसल को करीब 20 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। तेज आंधी के कारण बिजली आपूर्ति भी चरमरा गई है। मेदिनीनगर बिजली आपूर्ति डिविजन के चैनपुर, छतरपुर बिजली आपूर्ति डिविजन के हरिहरगंज में 24 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप है। शहर, पांकी ग्रामीण, चैनपुर, सतबरवा, हरिहरगंज में पेड़ गिरने से बिजली तार टूट गए हैं। इसके कारण आपूर्ति ठप हो गई है। गुरुवार की शाम से ही बिजली आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है परंतु शुक्रवार की शाम तक सफलता नहीं मिली है। चैनपुर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति शुक्रवार की शाम तक ठप है। लादी गांव में बिजली तार पर पेड़ गिर जाने से यह स्थिति बनी हुई है। ह...