पलामू, मई 22 -- मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। पलामू जिले में बुधवार को दोपहर बाद अचानक तेज हवा के साथ रिमझिम बारिश हुई। इस दौरान हुए वज्रपात की लेस्लीगंज व नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में सात मवेशियों की मौत हो गई। छतरपुर सिटी के गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल इंटर कॉलेज में11वीं की परीक्षा के दौरान तेज आंधी से कमरे का कांच टूट गई। दोनों छात्राओं प्रियंका कुमारी और खुशी कुमारी को अस्पताल भेजकर प्राथमिक उपचार कराने के बाद पुन: परीक्षा में शामिल कराया गया। छतरपुर थाना क्षेत्र के लोहराही में उपेंद्र साव की 40 वर्षीय पत्नी प्रमीला देवी, छत पर काम करने के दौरान आंधी में फंसकर जमीन पर आ गिरी। उनका कमर और हाथ फैक्चर कर गया, गंभीर अवस्था में मेदिनीनगर के अस्पताल में भर्ती किया गया है। खजूरी नौडीहा पंचायत के लेवाड़ गांव के मौनहा टोला में मालदेव यादव का मिट्ट...