पलामू, अगस्त 30 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 10 से 25 तक तक संचालित किया जा रहा था। सभी लोगों तक यह कार्यक्रम की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए इसे 30 अगस्त तक बढ़ाया गया है। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में सीएचसी भी लक्ष्य के बेहद करीब है। अभी तक सीएचसी पाटन ने 96.46 प्रतिशत, हुसैनाबाद 93.14 प्रतिशत,, चैनपुर 90 प्रतिशत से अधिक, पांकी 91 प्रतिशत, हरिहरगंज 91 लोगों को फाइलेरिया रोधी खिलाया गयाहै। डीपीएम देवेंद्र भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि बीते 24 तारीख को ही विभाग लक्ष्य के विरुद्ध 92प्रतिशत के करीब पहुंच गया था। डीपीएम ने कहा कि संभावना है कि इस बार पलामू जिला लक्ष्य के विरूद्ध शत-प्रतिशत फाइलेरिया रोधी दवा खिलाने में सफल होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...