पलामू, जनवरी 29 -- मेदिनीनगगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला बच्चों के अपार आईडी बनाने में पिछड़ गया गया है। अपार आईडी जेनरेट करने में पलामू जिला राज्य में अंतिम पायदान पर है। अक्तूबर से जिले में अपार आईडी बनाने की प्रकिया प्रारंभ हुई है। 28 जनवरी तक 27.1 प्रतिशत बच्चों का ही अपार आईडी जेनरेट हो सका है। तीन-चार दिन पहले जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश ने जिले के 77 स्कूल जिनकी प्रगति अपार जेनरेशन में शून्य था, के हेडमास्टर का वेतन अगले तक लिए स्थगित कर दिया है। साथ ही अपार आईडी जेनरेट करने की दिशा में तेजी लाने का निर्देश भी दिया है। समग्र शिक्षा अभियान के एडीपीओ संजय कापरी ने कहा कि पलामू जिले में सरकारी और गैर-सरकारी मिलाकर 2907 स्कूल संचालित है। इसमें 4,51,175 बच्चे अध्यनरत हैं। सभी बच्चों को अपार आईडी स्कूल स्तर से जेनरेट करना है। किंतु जिल...