पलामू, फरवरी 23 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला बार एसोसिएशन ने केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए नया अधिवक्ता संशोधन विधेयक पर कड़ा विरोध प्रकट किया साथ ही आंदोलन का चेतावनी दिया। अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार ने नया संशोधन विधेयक में अधिवक्ता द्वारा हड़ताल एवं प्रदर्शन नहीं करने का विधेयक लाकर लोकतन्त्र पर प्रहार किया है ।अधिवक्ताओं पर सख्ती से अनुशासनहीनता की करवाई करना मनमानी है । अधिवक्ताओं के प्रैक्टिस को अवैध प्रैक्टिस बताना व चुनाव पर रोक लगाना लोकतंत्र पर हमला है। सरकार पूरा नियंत्रण अधिकारियों पर सौंपना चाहती है जो सरासर गलत है ।न्यायपालिका पर सरकारी हस्तक्षेप और निगरानी करने संबंधी विधेयक लाना केंद्र सरकार की तानाशाही को प्रदर्शित करता है । इस विधेयक को केन्द्र सरकार शीघ्र वापस ले नहीं तो अधिवक्तागण चरण बद्ध ...