पलामू, अगस्त 28 -- मेदिनीनगर,प्रतिनिधि। पलामू प्रक्षेत्र के डीआईजी नौशाद आलम ने न्यायिक प्रक्रिया में हो रही देरी पर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने पलामू, गढ़वा और लातेहार जिले के उपायुक्तों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि पोस्टमार्टम और पीड़िता के चोट जांच रिपोर्ट समय पर थानों को उपलब्ध कराई जाए। डीआईजी ने पत्र में उल्लेख किया है कि रिपोर्ट मिलने में हो रही देरी से आपराधिक मामलों की जांच निर्धारित समय सीमा में पूरी नहीं हो पा रही है। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के प्रावधानों के तहत गंभीर अपराधों में 90 दिनों और अन्य मामलों में 60 दिनों के भीतर जांच पूरी कर चार्जशीट दाखिल करनी होती है। लेकिन रिपोर्ट समय पर न मिलने से न्यायिक प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि कई ऐसे मामलों को भी अनावश्यक रूप से रांची रेफर किया जा रहा है, जिनका...