कोडरमा, जनवरी 21 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन तत्वावधान में खेले जा रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को पुलिस लाइन मैदान चंदवारा में पलामू और पश्चिमी सिंहभूम के बीच मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पलामू ने 43.5 ओवर में 245 रन बनाए। इसमें शेखर ने 57 रन, प्रकाश में 33 रन,र नितिन और आदित्य ने 32- 32 रन बनाए । गेंदबाजी करते हुए पश्चिमी सिंहभूम की ओर से चंदन और सौम्य दीप ने तीन-तीन विकेट, नीतिश ने दो, कृष्ण और ओमप्रकाश ने एक-एक विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी पश्चिमी सिंहभूम की टीम 24.5 ओवर में 164 रन पर ही ढेर हो गई। पश्चिमी सिंहभूम की ओर से जीशान ने 79 रन शिवम ने 21 रन और सिद्धार्थ ने 17 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए पलामू की ओर से विपुल ने चार विकेट, प्रकाश ने दो विकेट और श...