पलामू, फरवरी 20 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू के विकास को लेकर चिंतित राज्य के वित्त, वाणिज्य कर, योजना एवं विकास व संसदीय कार्य विभाग मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बुधवार को खुले मंच से पलामू जिला के पदाधिकारियों को नसीहत दे डाली। वे जिला पशुपालन विभाग द्वारा लक्ष्य से काफी कम कार्य किए जाने को लेकर खफा दिखे। पशुपालन विभाग के अब तक मात्र 20 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किये जाने पर नाराजगी जताते हुए मंत्री ने कहा कि फरवरी माह बीतने को है। अब इतने कम समय में पशुपालन विभाग लक्ष्य कैसे पूरा करेगा। उन्होंने जिला पशुपालन पदाधिकारी से कहा कि यदि आपको पलामू रास नहीं आ रहा है तो यहां से विदा ले लीजिए। मंत्री किशोर स्थानीय शिवाजी मैदान में आयोजित कृषि मेला के उद्घाटन मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को खरी खोटी सुनाते हुए पलामू जिला के लिए कुछ बेहतर ...