पलामू, जुलाई 3 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। बरसात आते ही पलामू में नदी,तालाब व डैम में डूबने से मौत के मामले बढ़ने लगे हैं। पिछले माह जून में जिले के विभिन्न नदी, तालाब व डैम में डूबने से नौ लोगों की मौत हो गई है। जबकि वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिले में डूबने से पांच मौत हुई थी। इस बार अभी तक पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में चार लोग अधिक लोगों की मौत डूबने से हो गई है। अभी पूरा बरसात बाकी ही है। जून 2025 में जून नौ लोगों की मौत हुई है, उसमें युवक, किशोर और स्कूली बच्चे शामिल हैं। जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी जयराम सिंह यादव ने कहा कि पलामू जिले में किसी भी नदी, तालाब, डैम में चेतावनी या सावधानी संबंधित बोर्ड नहीं लगे हैं। परंतु सभी अंचलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में जहां पर तालाब, डैम,नदी है उस क्षेत्र में सावधानी बरतने संबंधित प्रचार-प्रसा...