पलामू, मार्च 30 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। प्रदेश की गृह सचिव वंदना डाडेल शनिवार को पलामू दोरे पर पहुंची। इस क्रम में उन्होंने मेदिनीनगर सिटी के पलामू परिसदन में अधिकारियों के साथ बैठक की विधि-व्यवस्था आदि को लेकर विमर्श किया। बैठक में उपायुक्त शशिरंजन, एसपी रिष्मा रमेशन, नगर आयुक्त जावेद हुसैन, एसडीएम सुलोचना मीणा आदि मौजूद थे। इस संबंध में अधिकारियों ने किसी तरह की कोई जानकारी देने से मना किया। हालांकि इस दौरान रामनवमी, ईद आदि को लेकर विधि-व्यवस्था की स्थिति पर गृह सचिव ने चर्चा की। गृह सचिव ने चियांकी के साधना सदन में तीन दिवसीय नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी विशेष रूप से शामिल हुई। कार्यक्रम की शुरुआत गुमला के बिशप श्रद्धेय बिशप लिनुस पिंगल ने किया। इस क्रम में बिशप पिंगल ने इस बात पर जोर दिया कि एक सच्चा नेता पहले दूसरों की सेवा कर...