लातेहार, दिसम्बर 17 -- छिपादोहर, प्रतिनिधि। पीटीआर में स्थानीय लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में स्किल प्रशिक्षण एवं हस्तकला प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। पीटीआर के डीएफओ प्रजेशकांत जेना के निर्देश पर तथा रेंजर अजय टोप्पो के नेतृत्व में रोजगार योजना के अंतर्गत यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम में कुल 30 महिला अभ्यर्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। सभी महिला अभ्यर्थियों का चयन छिपादोहर वन क्षेत्र के विभिन्न गांवों से किया गया है। प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है। फॉरेस्टर नवीन प्रसाद ने बताया कि प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद प्रतिभागियों को स्वरोजगार शुरू करने में हरसंभव सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से स्थानीय महिलाओं को आत्मनिर्...