पलामू, अगस्त 9 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जोन के आईजी सुनील भास्कर के निर्देश पर अपराध नियंत्रण को लेकर पलामू, गढ़वा और लातेहार जिले में एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। अभियान में कुल 88 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि छह फरार अपराधियों के खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई। तीनों जिलों में न्यायालय से निर्गत 170 वारंटों का निष्पादन किया गया। पलामू में 38, गढ़वा में 39 और लातेहार में 11 अपराधियों को पकड़ा गया। आईजी ने बताया कि पुलिस ऐसे लोगों पर लगातार नजर बनाए रखती है, ताकि वे दोबारा अपराध में संलिप्त न हों। पलामू जिले के चैनपुर, तरहसी, नावाजयपुर, लेस्लीगंज, सतबरवा, छतरपुर, हरिहरगंज और नावाबाजार थाना क्षेत्रों से गिरफ्तारियां हुईं। पड़वा में एक फरार अपराधी के घर कुर्की की गई। गढ़वा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से भी वारंटी...