पलामू, जुलाई 26 -- मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। झारखंड लोक सेवा आयोग की 2024 में हुई 11वीं से 13वीं बैच की परीक्षा में पलामू जिले से एक महिला सहित कम से कम 9 युवाओं ने सफलता हासिल की है। सतबरवा, नीलांबर-पीतांबपुर और चैनपुर प्रखंड से दो-दो युवाओं ने सफलता हासिल की है जबकि पिपरा, पंडवा और विश्रामपुर प्रखंड से एक-एक युवा ने सफलता हासिल की है। पंडवा प्रखंड के कठौतिया गांव निवासी और वर्तमान में बिहार के बतौर शिक्षक कार्यरत रमेश कुमार गुप्ता ने 28वां रैंक हासिल कर राज्य प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित हुए हैं। नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड के ओरिया गांव निवासी उज्जवल कुमार ने 46वां रैंक लाकर झारखंड पुलिस सेवा के लिए चयनित हुए हैं। पिपरा प्रखंड के अंबा झरना गांव निवासी सोनल ने 47वां रैंक लाकर प्रशासनिक के लिए चयनित हुए हैं। नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड के ओ...