पलामू, अप्रैल 23 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला अग्निशमन विभाग में आगजनी की घटना से निपटने के लिए तत्परता बरत रही है परंतु संसाधन, दूरी और मैन पॉवर की कमी नुकसान को रोकने में सफल नहीं होने दे रहे हैं। पलामू जिले के पांच पुलिस अनुमंडलों में केवल दो अनुमंडल मेदिनीनगर सदर और हुसैनाबाद में अग्निशामक टीम तैनात है। शेष दो पुलिस अनुमंडल छतरपुर, विश्रामपुर और पांकी में अग्निशामक दल मौजूद नहीं है। विश्रामपुर पुलिस अनुमंडल में एक सिटी और चार प्रखंड, छतरपुर सिविल सह पुलिस अनुमंडल में दो सिटी और चार प्रखंड तथा लेस्लीगंज पुलिस अनुमंडल में चार प्रखंड स्थित हैं। पलामू जिला अग्निशमन विभाग पदाधिकारी उत्तम मेहता ने बताया कि पलामू प्रमंडल में आगजनी जैसे घटना से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग ने सात गाड़ियां उपलब्ध कराई है। इसमें मेदिनीनगर में चार एवं हुस...