पलामू, दिसम्बर 6 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के चार बड़े मेडिकल दुकानों की शुक्रवार को सघन जांच की गई। यह जांच हाई कोर्ट के निर्देश के बाद सघन रूप से पूरे राज्य में 4 और 5 दिसंबर को की गई है। जांच में पुलिस की टीम के साथ संयुक्त रूप से औषधि निरीक्षक कैलाश मुंडा एवं उनकी टीम शामिल रही। औषधि प्रशासन कार्यालय के अनुसार मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के साहित्य समाज चौक के रितेश मेडिकल, मेदिनीनगर मुख्य बाजार के देवनित मेडिकल और शाहपुर के जय श्रीराम मेडिकल तथा पंडवा प्रखंड मुख्यालय के खुशी मेडिकल में जांच की गई है। क्षेत्रीय अनुज्ञप्ति प्राधिकारी प्रतिभा झा ने बताया कि नशे के खिलाफ हाई कोर्ट के निर्देश के आलोक में दो दिवसीय सघन जांच की गई। जांच में वरीय पुलिस के वरीय अधिकारियों के संदेह वाले मेडिकल दुकानों की जांच की गई है। जांच के पश्चात ...