पलामू, जुलाई 21 -- मेदिनीनगर।पलामू जिला व्यवसायी संघ ने संघ को मजबूत करने का निर्णय लिया है। सदस्यों ने बैठक में इस पर मजबूती से कार्य करने के लिए प्रतिबद्धता सुनिश्चित किया । बैठक की अध्यक्षता शप्रभात कुमार अग्रवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन महासचिव अनुपम तुलस्यान ने किया। बैठक में संघ के दर्जनो सदस्य उपस्थित रहे। अध्यक्ष प्रभात अग्रवाल ने कहा कि संघ को मज़बूत बनाते हुई 60 वर्ष पूरे होने पर एक वृहद कार्यक्रम किया जाएगा साथ ही नए सदस्यों को तेजी से जोड़ा जाएगा । मौके पर शिव पूजन तिवारी, कृष्णा कुमार सराफ, मनोज जैन, नागेंद्र कुमार , सुनील गोस्वामी, दानवीर प्रसाद, महेंद्र अग्रवाल समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...