पलामू, जून 3 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू जिला परिषद का प्रतिनिधि-मंडल ने वित्त आयोग की अनुशंसा के अनुरूप आवंटन की मांग को लेकर प्रदेश के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर से मिलकर सकरात्मक पहल करने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल सोमवार को पलामू समाहरणालय में नई उपायुक्त समीरा एस से मुलाकात कर उनका स्वागत किया और आवंटन के संदर्भ में चर्चा की। उपायुक्त से मिलने के बाद जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी और उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ टुटू सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में जिला पार्षदों के साथ बैठक कर प्रदेश के वित्त मंत्री और नई उपायुक्त से मिलकर रखी गई बातों पर चर्चा की और आवंटन प्राप्त करने के लिए आगे की रणनीति तैयार करने का निर्णय लिया। बैठक बताया गया कि वित्त मंत्री ने सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया है। जिला परिषद के उपाध्यक्ष आलोक कुमार स...