पलामू, दिसम्बर 28 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की रेड़मा व्यावसायिक क्षेत्र इकाई से शुक्रवार को जुड़े 125 नए व्यवसायी को प्रोत्साहित करते हुए 11 सदस्यीय कमेटी गठित की गई। कार्यक्रम में पलामू चेंबर के अध्यक्ष आनंद शंकर ने रेड़मा इकाई की की घोषणा की। उन्होंने कहा कि रेड़मा इकाई के गठन से संस्था को नई ऊर्जा और मजबूती मिली है। चेंबर दिन-प्रतिदिन सशक्त हो रहा है और आने वाले समय में मुख्य बाजार इकाई एवं चैनपुर इकाई से भी बड़ी संख्या में व्यवसायी चेंबर से जुड़ेंगे। चैंबर अध्यक्ष ने बताया कि आशीष सागर अध्यक्ष, रिंकी देवी सचिव, श्रवण कुमार एवं चंदन दुबे उपाध्यक्ष, सुमन पांडेय को कोषाध्यक्ष बनाया गया। विजय कुमार गुप्ता, लक्ष्मी कुमार, सूरज कुमार, विकास कुमार वीरू, संजय कुमार पांडेय एवं कमल कुमार तिवारी को कार्यकारिणी सदस...