पलामू, जून 16 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की रविवार को हुई बैठक में मेदिनीनगर के पूर्व महापौर अरुणा शंकर के अनुरोध पर शहर के श्री गौशाला का गौरव लौटाने में सहयोग करने का निर्णय लिया गया। सभी सदस्यों ने चैंबर की एक उप-कमेटी बनाने और गौशाला कमेटी के साथ मिलकर काम करने का निर्णय लिया। चैंबर के वरिष्ठ सदस्य सह शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाई सह समाजसेवी सुरेश जैन और हेमंत जैन की मां, रतन देवी जैन के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की गई। साथ ही शहर के प्रमुख निजी अस्पतालों में एक प्रकाश चंद जैन सेवा सदन को वर्तमान स्वरूप देने में रतन देवी जैन की भूमिका को महान बताते हुए शहरवासियों की ओर से आभार जताया। चैंबर अध्यक्ष आनंद शंकर ने कहा सुरेश जैन का परिवार हमेशा से सामाजिक रहा और समाज के हर दु:ख-सुख में खड़ा रहता आया ह...