पलामू, फरवरी 20 -- मेदिनीनगर, अखिलेश कुमार चौबे। देश के आकांक्षी जिले में शामिल पलामू को रेलवे की महत्वाकांक्षी गति शक्ति योजना के तहत पहली रेल ओवर रेल प्रोजेक्ट की सौगात मिली है। जिले के गढ़वा रोड स्टेशन के समीप सबौना गांव में बन रही 4.5 किमी रेंज वाली रेल ओवर रेल (आरओआर) प्रोजेक्ट पर रेल लाईन बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है। इस पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाने से कोयला, बाक्साइट सहित अन्य खनिज उत्पादों के परिवहन के लिए विख्यात दक्षिण पूर्व रेलवे के सीआईसी सेक्शन में ट्रैक जाम की समस्या से निजात मिलेगी। रेलवे के गति शक्ति योजना के तहत यात्रियों की सुविधा व खनिज उत्पादों को जल्द से जल्द गंतव्य तक पहुंचाने की योजना पर गंभीरता पूर्वक कार्य किया जा रहा है। इसके तहत लिंक लाईनों पर रेल ओवर रेल का निर्माण कराया जा रहा है। गढ़वा रोड स्टेशन प...