पलामू, अक्टूबर 14 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के 80 प्रतिशत सरकारी स्कूलों में हैंडवॉश यूनिट नहीं है। जिले में 2564 सरकारी स्कूल संचालित है। मेदिनीनगर सिटी में भी एक-दो स्कूलों को छोड़कर शेष में हैंडवॉश यूनिट का घोर अभाव है। जिन स्कूलों में रनिंग वाटर की व्यवस्था नहीं हैं, वैसे स्कूलों में अभी तक हैंडवॉश यूनिट स्थापित नहीं नहीं की गई है। आज भी बच्चे हाथों की सफाई करने के लिए चापाकल का इस्तेमाल करते हैं। जिन स्कूलों में हैंडवॉश की व्यवस्था नहीं है,वहां के बच्चे आज भी साबून की जगह मिट्टी का उपयोग हाथ साफ करने के लिए करते हैं। हैंडवॉश की जिन स्कूलों में सुविधा उपलब्ध नहीं है, वहां के बच्चे बिना हाथ की सफाई किए ही मध्याह्न भोजन करने को विवश हैं। जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार ने कहा कि जिन स्कूलों में रनिंग वाटर की व्यवस्था उपलब्ध है...