पलामू, जून 24 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू 373 सरकारी स्कूलों में जल्द ही रनिंग वाटर की सुविधा शिक्षक, बच्चों को मिलना शुरू हो जाएगा। तैयारी शुरू कर दी गई है। जिन स्कूलों में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सही है, उन स्कूलों का चयन रनिंग वाटर सुविधा के लिए किया गया है। इसके लिए स्कूलों में जल्द ही पाईप लाईन का कार्य किया जाएगा। इस सुविधा से शिक्षक और बच्चों की पानी की समस्या से निजात मिलेगी। समग्र शिक्षा अभियान के असिस्टेंट इंजीनियर निशांत कुमार ने बताया कि रनिंग वाटर की सुविधा के लिए 2000 लीटर का टंकी लगवाया जाएगा। टंकी के माध्मय से पाईप लाइन के माध्यम से स्कूलों के किचन, शौचालय के अलावे बच्चों के हाथ धोने के लिए अलग से टैब लगाया जाएगा। जिन स्कूलों का चयन रनिंग वाटर के लिए किया गया है, उन स्कूलों में बिजली की की व्यवस्था अच्छी है। स्कूलों म...