पलामू, फरवरी 4 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित 34 आयुष्मान आरोग्य मंदिर सहित मनातू प्रखंड के तीसीबार और हैदरनगर पीएचसी का इंक्वास सर्टिफिकेशन के तहत वाह्य मूल्यांकन किया जाएगा। राज्य स्तरीय टीम चयनित सभी आरोग्य मंदिर और पीएचसी का एसेसमेंट करेगी। जिले के क्वालिटी एशुरेंस प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत जिले में 34 आयुष्मान आरोग्य मंदिर और दो पीएचसी का राज्य स्तरीय टीम के माध्यम से एसेसमेंट किया जाना है। संभावना है कि फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च में राज्य स्तरीय टीम पलामू आएगी। उन्होंने बताया कि चिह्नित किये गए सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर और दो पीएचसी का स्थानीय स्तर पर एसेसमेंट कर लिया गया है। जो कमियां थी उसे दुरूस्त कर लिया गया है। ताकि जब राज्य स्तरीय टीम एसेसमेंट करने आए तो इन...