पलामू, अक्टूबर 31 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत 3.15 लाख बच्चों की स्वास्थ्य जांच कराई जाएगी। जिला शिक्षा अधीक्षक ने स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य जांच कराने के लिए पलामू के सिविल सर्जन से पत्राचार किया है। स्वास्थ्य जांच कराने का उदेश्य है कि बच्चों को स्वस्थ रखना और पढ़ाई के लिए अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराना है। पलामू के सिविल सर्जन डॉ अनील श्रीवास्तव ने कहा कि जिला शिक्षा अधीक्षक का पत्र उन्हें मिला है। उन्होंने सभी प्रखंड चिकित्सा प्रभारियों को पत्र लिखकर स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य जांच शुरू करने का आदेश दिया है। जल्द ही स्कूली बच्चों की जांच शुरू होगी। पलामू जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार ने कहा कि बच्चों की स्वास्थ्य जांच साल में कम से दो बार होनी चाहिए, परंतु ऐसा नहीं हो पा रहा है। इस कारण कम से कम सा...