पलामू, नवम्बर 20 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले में संचालित 27 प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री स्कूल) को चालू वित्त वर्ष 2025-26 में तीन करोड़, 96 लाख, 75 हजार रुपए का आवंटन मिला है। पीएमश्री स्कूलों को मिले फंड का उपयोग शिक्षा की निरंतरता सुनिश्चित करने, छात्रों को उच्च-गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने और बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा। इसमें सीखने के स्तर का मूल्यांकन, शिक्षण संवर्द्धन कार्यक्रम, पुस्तकालयों को मजबूत करना है। साथ ही फंड का बड़ा हिस्सा स्कूल को स्वच्छ और सुंदर बनाने पर खर्च किया जाएगा। समग्र शिक्षा अभियान के सहायक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एडीपीओ) अंबुजा पांडेय ने बताया कि जिले में संचालित 27 स्कूलों के लिए तीन करोड़, 96 लाख, 75 हजार रुपए का आवंटन प्राप्त हुआ है। एक पीएम श्री स्कूल ...