पलामू, दिसम्बर 6 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू के 21 प्रखंडों के 265 पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2023-24 से अब पंचायत प्रतिनिधियों के फंड नहीं मिलने के कारण पूरी तरह से विकास कार्य ठप हो गया है। फंड के अभाव में विकास कार्य अवरूद्ध हो जाने से पंचायत के प्रतिनिधियों को आम जनता के फजिहत का भी सामना करना पड़ रहा है। पंचायत के प्रतिनिधियों को आम जनता के सवालों का भी जवाब देना नहीं बन पा रहा है। किसी तरह कन्नी काटकर पंचायत प्रतिनिधि अपनी इज्जत बचा रह रहे हैं। जिले के 265 पंचायतों में फंड के अभाव में विकास कार्य की 623 योजनाएं लंबित पड़ी है। जिला पंचायती राज के डीपीएम प्रकाश झा ने बताया कि फंड नहीं मिलने के कारण स्वीकृत किये योजना का काम लंबित पड़ा है। जिले के 265 पंचायतों में 623 योजनाएं लंबित है। इसमें सड़क, नाली,गली, जलमीनार निर्माण आदि की योज...