पलामू, दिसम्बर 2 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू के 24 स्थलों को पर्यटन क्षेत्र में अधिसूचित करने के लिए प्रस्ताव विभाग को भेजा है। जिले में फिलहाल 11 पर्यटन स्थल है, परंतु कोई भी ए श्रेणी (राष्ट्रीय स्तर ) का नहीं है। मोहम्मदगंज के भीम चूल्हा और सतबरवा प्रखंड के मलय डैम जो फिलहाल बी श्रेणी (राज्य स्तरीय)का पर्यटन स्थल है, उसे ए श्रेणी में अधिसूचित करने के लिए प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है। चियांकी पहाड़ व पार्क तथा कोयल रिवर फ्रंट को 50-50 लाख की लागत से सौंदर्यीकरण के लिए प्राकल्लन तैयार किया जा रहा है। पलामू जिला खेल पदाधिकारी सह पर्यटन नोडल पदाधिकारी रतन कुमार ने बताया कि अभी तक विभाग की ओर से 24 स्थलों को पर्यटन क्षेत्र में अधिसूचित करने से संबंधित कोई पत्र नहीं आया है। जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन परिषद् की बैठक में लिए गए निर्णय के आल...