पलामू, जुलाई 16 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू के सरकारी स्कूलों में अध्यनरत दिव्यांग बच्चों को आवश्यक उपकरण दिया जा रहा है। पलामू के विभिन्न सरकारी स्कूलों में वर्ष 2024-25 में चिह्नित किए गए दिव्यांग बच्चों के बीच सहायक उपकरण बांटा जा रहा है। समग्र शिक्षा अभियान के तहत संचालित समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण दिया जा रहा है। इसके लिए प्रखंड स्तर पर नये दिव्यांग बच्चों की जांच सह पूर्व में चिह्नित किये गए दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण दिया जा रहा है। जिले में सात से 11 जुलाई तक पांच प्रखंडों में दिव्यांगता जांच सह सहायक उपकरण शिविर का आयोजन किया गया है। समावेशी शिक्षा के जिला प्रभारी राजीव चौबे ने बताया कि वर्ष 2024-25 में विभिन्न सरकारी स्कूलों में 506 दिव्यांग बच्चे अध्ययनरत हैं। सात से 11 जुलाई तक पांच प्रखंड हरिह...