पलामू, सितम्बर 17 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत पलामू जिला स्तरीय अभिसरण समिति की मंगलवार को बैठक कर उपायुक्त समीरा एस ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के क्रियान्वयन पर विमर्श किया। इसके तहत फेज -1 के 8 ग्राम एवं फेज -2 के 97 ग्राम अर्थात कुल 105 ग्रामों के ग्राम विकास योजना (वीडीपी) का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। पलामू जिले के प्रखंड चैनपुर के 13, छतरपुर के 01, हरिहरगंज के 14, हुसैनाबाद के 07, मेदिनगर के 03, नौडीहा बाजार के 04, नीलांबर-पीतांबरपुर के 11, पांडू के 07, पाटन के 07, पिपरा के 13, रामगढ़ के 05, सतबरवा के 06 एवं तरहसी के 14 इस योजना में शामिल हैं। प्रत्येक ग्राम में अभिसरण एवं गैप फिलिंग फंड दोनों के तहत योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जायेगा। गैप फिलिंग फंड के तहत प्रत्येक ग्राम में फेज-1 अं...