पलामू, जुलाई 31 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू के स्कूलों मे बच्चों का मध्याह्न भोजन योजना उधार पर चलाया जा रहा है। चालू वित्त वर्ष में स्कूलों को कुकिंग कॉस्ट की राशि नहीं मिलने से स्कूलों को बच्चों को मध्याह्न भोजन चलाने में परेशानी बढ़ गई है। अधिकांश स्कूल कुकिंग कोस्ट की राशि में माइनस में चले गए हैं। रागी की राशि स्कूलों को अप्रैल से अब तक नहीं मिल पाया है। जिले में 2499 स्कूलों में मध्याह्न भोजन संचालित है, इसके तहत करीब सवा तीन लाख बच्चे लाभान्वित होते हैं। पांच माह से दुकानों को राशि नहीं दिये जाने के कारण दुकानदार भी अब उधार देने में अनाकानी करने लगे हैं। जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार ने कहा कि मार्च-2025 के बाद से अब तक कुकिंग कोस्ट और रागी की राशि जिला को नहीं मिला है। इस कारण स्कूलों को कुकिंग कोस्ट और रागी की राशि नहीं भेजा...