पलामू, जून 3 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में सोमवार को पेंशन अदालत सह सेवानिवृत शिक्षकों के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जिले के 10 सेवानिवृत्त शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही सेवानिवृत्ति के दिन ही सभी 10 सेवानिवृत शिक्षकों को उनके रिटायरमेंट से जुड़े सभी लाभ प्रदान किया गया। उपायुक्त ने सेवानिवृत शिक्षकों में रामनारायण राम, राम अश्रेय राम, कमली कुमारी, श्यामदेव महतो, गोरखनाथ पांडेय, आशारानी शुक्ला, सदरुदीन खां, रश्मि माला, निशा गुप्ता एवं रामचंद्र राम को सम्मानित किया। उपायुक्त ने सभी शिक्षकों को सेवानिवृत्ति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह जीवन का नया चरण है। जिसे सेवा और अनुभव से और भी मूल्यवान बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एक ...