पलामू, मई 31 -- मेदिनीनगर, राजेश सिन्हा। पलामू के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भारतीय रिजर्ब बैंक की रांची यूनिट वित्तीय साक्षर करने के लिए वित्त वर्ष 2025-26 में जागरूकता कार्यक्रम करेगा। जिले के सभी 2564 स्कूलों में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य पैसे और वित्तीय संसाधनों के प्रबंधन के बारे में विद्यार्थियों को शिक्षित करना, वित्तीय स्वतंत्रता को बढ़ावा देना, बजट बनाने, बचत करने, निवेश करने और ऋणों का प्रबंधन करने जैसी महत्वपूर्ण अवधारणाओं को सिखाना तथा वित्तीय निर्णय लेने के लिए सक्षम बनाना है। समग्र शिक्षा अभियान के एपीओ संजय कापरी ने बताया कि राज्य परियोजना निदेशक ने पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि भारतीय रिजर्ब बैंक की रांची यूनिट की ओर से राज्य के सभी जिलों में स्थित स्कूलों में चालू वित्त वर...