पलामू, अगस्त 31 -- मेदिनीनगर,प्रतिनिधि। पलामू के सरकारी संस्कृत उच्च विद्यालय और महाविद्यालय में एक शिक्षक नहीं होने से संस्कृत पढ़ाई करने के प्रति विद्यार्थियों ललक समाप्त होती जा रही है। मेदिनीनगर शहर में एक संस्कृत महाविद्यालय और एक राजकीय संस्कृत उच्च विद्यालय संचालित है। दोनों की स्थिति काफी खराब है। शिक्षक के अभाव और संसाधनों की कमी के कारण विद्यार्थी संस्कृत की पढ़ाई करना पसंद नहीं कर रहे हैं। कॉलेज और स्कूल का भवन भी जर्जर हो गए हैं। उपस्करों का भी घोर किल्लत है। शहर के साहित्य समाज चौक पर संस्कृत महाविद्यालय 1915 से संचालित है। इस कॉलेज में उप शास्त्री (इंटर) की पढ़ाई करायी जाती है। कॉलेज में 30 बच्चे नामांकित हैं,परंतु शिक्षक एक भी नहीं है। इस कारण बच्चे कॉलेज नहीं आते हैं। सिर्फ नामांकन और परीक्षा फार्म भरने के लिए पहुंचते हैं।...