पलामू, दिसम्बर 17 -- मेदिनीनगर,प्रतिनिधि। पलामू के सभी सरकारी स्कूलों में 19 से 24 दिसंबर तक विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित की जाएगी। झारखंड के मुख्य सचिव अविनाश कुमार के आदेश पर पलामू शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। चार चरणों में त्रैमासिक विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक निर्धारित की गई है। जिले में 20 स्कूलों को उच्च प्रदर्शन करने वाले और 20 फोकस विद्यालय के रूप में चिंह्नत किया गया है। समग्र शिक्षा अभियान के एडीपीओ अंबुजा पांडेय ने बताया कि बैठक को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। उच्च प्रदर्शन करने वाले वैसे स्कूल हैं,जिसमें उच्च नामांकन, उच्च छात्र उपस्थिति, पर्याप्त शिक्षक की उपलब्धता,उच्च प्रतिशत बोर्ड परीक्षा का परिणाम, पीएम पोषण आच्छादन, फोकस विद्यालय में उच्च नामांकन,निम्न छात्र उपस्थिति, पर्याप्त शिक्षक उपलब्धता, निम्न प्रत...