पलामू, सितम्बर 12 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। उपायुक्त समीरा एस की पहल पर पायलट प्रॉजेक्ट के तहत शुरू की गई उदय, का फलाफल आने के पश्चात अब इसे जिले के अन्य पीवीटीजी बहुल क्षेत्रों में विस्तार करने का निर्णय लिया गया। इसे लेकर अलग-अलग स्तरों पर तैयारी भी प्रारंभ कर दी गई है। सितंबर के पहले सप्ताह में पीवीटीजी बहुल एरिया में बेसलाइन सर्वे किया गया है। साथ ही पीवीटीजी का डेटा वेरिफिकेशन भी किया गया है। किस लाभुक को क्या लाभ दिया जाना है, इसकी सूची भी तैयार की गयी है। सितंबर के दूसरे सप्ताह में योजना से संबंधित सभी घरों तक फार्म पहुंचाया जाएगा। भरा हुआ फॉर्म को लेने के बाद सभी तरह के कार्यों यथा ग्रामसभा, डेटा एंट्री आदि किया जाएगा। इसके पश्चात कैंप लगाकर पीवीटीजी समूह को उनके अधिकारों से आच्छादित किया जायेगा। जिला प्रशासन की ओर से कैंप में आधार...