पलामू, अप्रैल 27 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। राज्य सरकार के निर्देश के बावजूद पलामू के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमआरएमसीएच) और अन्य राजकीय अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा और विद्युत सुरक्षा संबंधित गहन ऑडिट नहीं कराया गया। हालांकि स्वास्थ्य कर्मियों को अग्निशामक के बारे में प्रशिक्षण दिया गया ताकि उपलब्ध संसाधन के बूते किसी आपात स्थिति से निपटा जा सके। सभी कर्मियों को आपात स्थिति में मरीज की जान बचाने और फिर आग बुझाने का प्रयास करने का प्रशिक्षण दिया गया है। एमआरएमसीएच के एसएनसीयू में भी आग लगने की घटना हो चुकी है। इनडोर मरीज और उनके परिजनों में इसके कारण डर की स्थिति बनी रहती है। कुछ दिन पूर्व ही राज्य मुख्यालय से सभी मेडिकल कॉलेज और सिविल सर्जनों को अग्नि सुरक्षा आदि को लेकर व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिय गया था। 21 से 26 अप्रैल ...