पलामू, जनवरी 30 -- मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। केंद्र सरकार का वित्त वर्ष 2025-26 के बजट को लेकर पलामूवासियों की उम्मीद भी बढ़ी हुई है। पलामू के व्यवसायी भी आगामी बजट को देश का विकास दर की गति को बढ़ाए रखने, पलामू जैसे क्षेत्र के विकास को भी सुनिश्चित करने, मध्यम वर्ग को राहत व प्रोत्साहन देने वाला बजट लाने की अपेक्षा की है। व्यवसायियों ने कहा कि सुरक्षा और प्रोत्साहन दोनों देने वाला बजट चाहिए। साथ ही नए स्टार्टअप को और भी अधिक प्रोत्साहित करने, किसानों को आधुनिक तकनीक के साथ खेती करने की दिशा में प्रेरित करने और वैश्विक शिक्षा की सुविधा मध्यम व छोटे स्तर के शहरों में भी सुलभ कराने वाला बजट लाने की अपेक्षा की है। व्यवसायियों ने यातायात के सभी माध्यमों को छोटे शहरों तक सुलभ कराने की भी अपेक्षा की है। युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित ...