पलामू, मई 6 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने मंगलवार को अपने कार्यालय परिसर में शहर के व्यवसायियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास किया। साथ ही देश के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों के आलोक में भी अपने परिसर के आसपास मौजूद अपरिचित लोगों के बारे में जानकारी देने का अनुरोध किया। बैठक में पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रिज, पलामू चैंबर ऑफ कामर्स, पलामू जिला व्यवसायिक संघ से संबंधित व्यवसायी शामिल हुए। व्यवसायियों ने पलामू के चक क्षेत्र से प्रत्येक दिन कोलकाता बस आने-जाने व संबंधित यात्रियों की जांच कराने पर भी बल दिया। व्यापारिक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में एसपी ने सुरक्षा सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था और जनहित से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान सभी दुकानदारों से कहा गया कि अगर अपराधि...