पलामू, फरवरी 28 -- हैदरनगर, प्रतिनिधि।झारखंड रेल यूजर्स एसोसिएशन के सदस्यों की मांग पर पलामू व रांची के सांसद विष्णु दयाल राम व संजय सेठ की पहल पर दो स्पेशल ट्रेनों का परिचालन पलामू के रास्ते गुरुवार से साप्ताहिक शुरु किया गया है। इसमें अमृतसर से संबलपुर और नई दिल्ली से हटिया शामिल है। किन्तु पलामू प्रमंडल के जपला, हैदरनगर, मोहम्मदगंज, डाल्टनगंज, बरवाडीह के रेल उपभोक्ताओं की पीड़ा इस बात को लेकर है कि मुख्य स्टेशनों पर ही ठहराव नहीं दिये जाने से इससे यात्रा का लाभ नहीं लेकर इस ट्रेन का चेहरा ही देख पायेंगे। एसोसिएशन सदस्य सत्यम कुमार, अंकू सिंह राणा, भाजपा नेता रविन्द्र कुमार सिंह, मधुलता रानी व डॉ. अजय जयसवाल, आदि ने कहा कि इस संबध में उन्होंने इन सांसदों के अलावे झारखंड के कई अन्य सांसदों को भी तीन प्रमुख नये ट्रेन का परिचालन कराने की म...