पलामू, नवम्बर 6 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के निर्देश के आलोक में पूरे भारत में बच्चों को विज्ञान के प्रति उत्सुकता बढ़ाने के लिए पहल की शुरुआत किया है । इसी कड़ी में पलामू के बच्चे भी अब रॉकेट लॉन्च का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे । अंतरिक्ष ज्ञान केंद्र की टीम ने रेड़मा के देवम इंस्टीट्यूट में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया । इसरो के वैज्ञानिक डॉ कमल शर्मा, पलामू के केंद्र निदेशक प्रवीण दुबे और आरती आनंद मौजूद थे। डॉ कमल ने बताया कि जिले के निजी एवं सभी सरकारी स्कूल के बच्चों के बीच विज्ञान की समझ को विकसित करना है। वर्तमान समय में देश में करीब डेढ़ लाख वैज्ञानिकों की कमी है । इसके कारण राष्ट्र का विकास प्रभावित है। अधिकतर बच्चे इंजीनियर और डॉक्टर को ही करियर के रूप में चुन रहे है । उन्होंने बताया कि प्रत्येक...