गढ़वा, नवम्बर 6 -- गढ़वा। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह पूर्व प्रत्याशी सूरज गुप्ता ने डीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यपाल संतोष गंगवार को पत्र भेज कर शहर के चिनियां मोड़ पर पलामू के प्रथम सांसद व स्वतंत्रता सेनानी स्व जेठन सिंह खरवार की आदमकद प्रतिमा लगवाने की मांग की है। प्रधानमंत्री और राज्यपाल को भेजे पत्र में लिखा है कि चिनियां प्रखंड के राजबांस गांव निवासी स्व. जेठन सिंह ने आजादी के पहले अंग्रेजों से दो-दो हाथ करते हुए कई बार जेल गए। साथ ही देश में जब पहली बार लोकसभा के चुनाव हुए तो पलामू संसदीय सीट से वे सांसद चुने गए थे। उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज में 1917 में जन्मे जेठन सिंह खरवार ने पिछड़ा, दलित आदिवासी-मूलवासी के हक अधिकार के लिए कई कार्य किये। उक्त कारण कारण गरीबों की भावनाओं में वे आज भी जीवित हैं।

हि...