पलामू, अगस्त 2 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। फेयर प्राईस शॉप डीलर्स एसोसिएशन की पलामू यूनिट ने बकाया कमीशन समेत नौ सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को कचहरी परिसर में धरना दिया। धरना देने के लिए जुलूस निकालकर जनवितरण प्रणाली के दुकानदार कचहरी परिसर पहुंचे। धरना-प्रदर्शन में जिले के विभिन्न प्रखंडों से काफी संख्या में पीडीएस दुकानदार शामिल हुए। धरना के बाद मुख्यमंत्री और खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री के नाम उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा गया। फेयर प्राईस शॉप डीलर्स एसोसिएशन ने मांग पत्र में उल्लेख किया है कि कोरोना अवधि के बकाये राशि के साथ मार्च 2023, जुलाई से अक्तूबर 2024, दिसंबर से जुलाई 2025 तक एनएफएसए के तहत वितरण किए गए खाद्यान्न का कमीशन भुगतान करने, ग्रीन कार्ड के 18 माह के कमीशन का भुगतान करने, इलेक्ट्रॉनिक्स वजन मशी...