पलामू, मई 20 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू के दो हाई स्कूल और आठ प्रारंभिक स्कूलों में बच्चों का नामांकन शून्य है। जिन 10 स्कूलों में बच्चों का नामांकन शून्य है, उसकी स्थलीय जांच कर जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश और जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार ने अपनी रिपोर्ट झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक को भेज दिया है। दो हाई स्कूलों में एक में शिक्षक और भवन की स्थिति जर्जर बताया गया है। एक हाई स्कूल में दो कमेटियों के बीच विवाद के कारण स्कूल बंद है। इस स्कूल का मामला कोर्ट में फिलहाल लंबित है। पलामू में 2564 स्कूल है, जिसमें 168 हाई स्कूल और 50 प्लस-2 हाई स्कूल है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि पाटन प्रखंड के प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल में दो कमेटी है। कौन सही है या अथवा कौन गलत है। दोनों कमेटी में आपसी विवाद है। इस स्कूल का मामला कोर्ट में...