पलामू, नवम्बर 23 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। जबलपुर में साहित्यिक संस्था कादंबरी के अखिल भारतीय साहित्यकार-पत्रकार सम्मान समारोह-2025 में पलामू के दो साहित्यकार डॉ आचार्य धनंजय पाठक एवं डॉ रामप्रवेश पंडित को सम्मानित किया गया। समारोह में पलामू के दो साहित्यकारों सहित देश के 127 श्रेष्ठ रचनाकारों को सम्मानित किया गया। 22 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम में आचार्य धनंजय को समरोपदेश प्रबंध-काव्य के समग्र लेखन के तहत स्व. सिद्धार्थ भट्ट सम्मान से अंगवस्त्र , प्रशस्तिपत्र, पारद शिवलिंग देकर तथा मीना भट्ट ने 5000 की नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया। डॉ रामप्रवेश पंडित को वाणी-वंदना को काव्य लेखन के तहत स्व. शिवनारायण पाठक सम्मान के तहत अंगवस्त्र, सम्मानपत्र, पारद शिवलिंग देकर तथा अनुराग पाठक ने 2100 की सम्मान राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। आचार्य धनं...