रांची, अक्टूबर 7 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को पलामू जिले के रहने वाले दो मृतक जवानों के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में क्रमशः 1:10 करोड़ एवं 1:10 करोड़ रुपए का चेक देंगे। यह सहायता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से दिया जाएगा। इसके लिए पहले ही राज्य सरकार द्वारा एसबीआई के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया गया है। जिन शहीद जवानों के परिजनों को आर्थिक सहायता मिलेगी, उनके नाम आरक्षी संतन कुमार मेहता (ग्राम बरेवा, पोस्ट थाना, हैदरनगर, जिला पलामू) और शहीद आरक्षी सुनील कुमार राम, ग्राम कबरा खुर्द, पोस्ट, थाना हैदरनगर) है। दोनों मृतक जवान बीते 3 सितंबर को पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के केदल में पुलिस एवं टीएसपीसी के बीच में मुठभेड़ में शहीद हुए थे। इस घटना के बाद पुलिस एवं सुरक्षा बलों ने शहादत का बदला लेने के...