पलामू, नवम्बर 10 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के चना साग का स्वाद बिहार के सासाराम के निवासी खूब चख रहे हैं। तीन से चार क्विंटल चना साग प्रत्येक दिन पलामू से रोहतास जिले में भेजा जा रहा है। पलामू जिला मुख्यालय सिटी मेदिनीनगर के मुख्य बाजार में चना साग खुदरा में 80 से 100 रुपये प्रति किलो और थोम में 50 से 60 रुपये किलो बिक रहा है। यह साग बिहार के रोहतास जिले के सासाराम और डेहरी के बाजार में पहुंचाने पर थोक में 100 से लेकर 150 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक जा रहा है। इसके कारण आधा दर्जन थोक व्यापारी सक्रिय हो गए हैं। चना साग के व्यवसाई राजकेश महतो ने बताया कि पलामू जिला मे इस वर्ष चना के साग की उत्पादन बहुत अच्छी हुई है। इससे किसानों की आय भी बढ़ा है। पलामू मे खासकर चैनपुर प्रखंड के कुछ गांव यथा चांदो, अवसाने, पोलपोल, लहलहे, मझिगांवा ...