पलामू, अक्टूबर 28 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। डिजिटल क्रांति के वर्तमान युग में पलामू जिले में 56 साल भी खराब नेटवर्क की समस्याओं से आम लोगों को प्रतिदिन जूझना पड़ता है। ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी और निजी कंपिनयों के नेटवर्क की स्थिति काफी खराब है। आम जनता को ऑनलाईन कार्यो को संपादित करने-कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अक्सर नेटवर्क बाधित रहने के कारण बैंकिंग, रेलवे, एजुकेशन समेत कल्याणकारी योजनाओं पीडीएस जैसी योजनाओं में नेवटर्क बाधित रहने के कारण नागरिकों को कई तरह की कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। मेदिनीनगर सिटी में भी बार-बार कॉल कट जाने, कॉल रिसिव नहीं हो पाने आदि की समस्याएं आम हो गई है। पलामू के जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी (डीआईओ) रणवीर सिंह ने कहा कि पलामू के कुछ ही गांव अब शेडो एरिया में है। शेडो एरिया के ...