पलामू, नवम्बर 6 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले करीब 9 वर्षो में 1.66 लाख पक्का आवास विभिन्न योजना के तहत बनकर तैयार हुआ है। इसमें लाभुक अपने परिजनों के साथ रहना भी शुरू कर दिए हैं। वित्तीय वर्ष 2016-17 से लेकर 2024-25 में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)के तहत एक लाख, 57 हजार 970 आवास का निर्माण कराया गया है। हालांकि इस कालखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना की 2 लाख, पांच हजार 399 यूनिट स्वीकृति की गई थी। इसमें एक लाख, 57 हजार 970 आवास ही पूर्ण हो पाए। संबंधित लाभुकों को अंतिम किस्त का भुगतान किया जा चुका है। इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2023-24 से शुरू अबुआ आवास योजना के तहत पलामू जिले में 35,813 लाभुकों को आवास की स्वीकृति दी गई है। इसमें अब तक 7755 अबुआ आवास पूर्ण हुआ है। जनमन आवास योजना के तहत अब तक 1850 लाभुको...